Header Ads Widget

Responsive Advertisement

  मै Credit card का बहोत ज्यादा इस्तेमाल करता हूँ और कीफि लम्बे समय से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहा हूँ इसलिए मैं आज के इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई बहोत सारी चीजों के बारे में बतने वाला हूँ

 जैसे की क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करते हैं की लोगो को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है क्रेडिट कार्ड का यूज कैसे होता है 

और क्रेडिट कार्ड के फ़ायेदे और नुकशान क्या होते हैं इन सारी चीजों के बारे में आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं 

सबसे पहले हम बात करते हैं की क्रेडिट कार्ड होता क्या है जैसे की ATM card होता है डेविड कार्ड होता है तो इसी तरह से ही एक क्रेडिट कार्ड होता है

 लेकिन इन दोनों में डेफ्रेंट ये होता है की जो हमारा डेविड कार्ड होता है तो ये बैंक अकाउंट से लिंक होता है जबकि क्रेडिट कार्ड किसी बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता है 

इस लिए हम डेविड कार्ड से उतने ही पैसें खर्च कर सकते हैं जितने मेरे अकाउंट में होते हैं क्योंकि ये हमारे अकाउंट से लिंक होता है जबकि क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करता है 

तो हमे एक लिमिट देता है जो की 25 हजार से लेकर 3 लाख तक कुछ भी हो सकती हैं और वो लिमिट हम एक महिने में खर्च कर सकते हैं

 जो हमारा यहा पर सडीएफ का क्रेडिट कार्ड है इसकी जो लिमिट है ये 66 हजार रुपये का क्रेडिट कार्ड है तो मैं एक महिने में 66 हजार रुपये तक इस क्रेडिट कार्ड से खर्च कर सकता हूँ  

अब बात अति है की क्रेडिट कार्ड किन लोगों को दिया जाता हैं अगर आप के पास अच्छी सैलरी वाली कोई आप की जोप है या आप का अच्छा विजनेश चल रहा है 

और साथ ही आप का सिविन इस्कॉर भी अच्छा है तो आप को ईजली क्रेडिट कार्ड मिल जाता है क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कैसे करे इसके लिए दो तरीके होते हैं

  online भी अप्लाई कर सकते हैं और ऑफलाईन भी अप्लाई कर सकते है जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उसके वेवसाइड पर जाके आप डारेयक्ट online अप्लाई कर सकते हैं

  जैसे की आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप SBI card...Com पर जा कर के उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आप एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं

 तो आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग में जाकर के वहा आप को अप्लाई करने का ऑफ़सं मिलता है आप वहा से अप्लाई कर सकते हैं

 अगर आप चाहे तो बैंक में जाकर के ऑफलाईन फॉर्म अपील कर सकते हैं उससे भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं

 जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो एक महीने में आप के पर्मानेट address में भेज दिया जाता है और उसके बाद आप इसका यूज कर सकते हैं 

चलिए हम बात करते हैं क्रेडिट कार्ड का यूज कैसे होता है जब बैंक आप को क्रेडिट कार्ड जारी करता है तो आप को एक लिमिट बैंक फिक्स कर के देता है

 जो की 25 हजार से लेकर 3 लाख के बीच कुछ भी हो सकती है जो की time के साथ साथ बढ़ती रहेती है जब मैंने ये क्रेडिट कार्ड लिया था तो इसकी लिमिट थी

 वो 55 हजार रुपये थी जो की बैंक ने बढ़ा कर दिया है 66 हजार रुपये है तो इसमें क्या होता की जितनी लिमिट बैंक ने फिक्स कर देता है उतना ही आप online शॉपिंग में या किसी को पेमेंट करने में या ATM मशीन से कैश निकालने में आप इसे यूज कर सकते हैं

 अगर आप चाहें तो ATM से कैश भी निकाल सकते हैं लेकिन उसमे आप की पैनाल्टी हैं वो आप के कैश निकालने के साथ ही लगना शुरू हो जाती है

 इसलिए क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैश नही निकालना चाहिए आप को हमेसा इससे online ही पेमेंट करना चाहिए या शॉपिंग बगैरा करनी चाहिए 

जैसे आप अपने डेविड कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हर उस जगह ही क्रेडिट कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं 

चलिए हम बात करते हैं क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे होते हैं क्रेडिट कार्ड के बहोत सारे फायदे होते हैं सबसे बड़ा फैयदा तो इसका ये होता है 

की अगर हमे एमर्जान्शि में हमें आमाउंट के जरूरत पड़ जाये और हम अपने फ्रेंड से ना मांग सके या फ्रेंड हमे ना दे तो उस situation आप अपने क्रेडिट कार्ड से तो आमाउंट निकाल के यूज कर सकते हैं 

 और बाद में एक महीने के बाद आप उसका बिल पे कर सकते हैं और दुसरा फैयदा ये होता है की जब आप इससे online shopping करते हैं या पेमेंट बगैरा करते हैं 

तो इसमें आप को रीवॉट पॉइंट मिलते हैं जिन्हें आप रिडिम कर सकते हैं और तीसरा फैयदा ये होता है की जब भी आप इससे पेमेंट करते हैं तो काफी छूट भी मिलती है

 जैसे की अभी मैंने goa view से एक होटल रूम बुक किया था जिसका प्राइज था 3 हजार रुपये और वहा लिखा हुआ आ रहा था की अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से बुक कतरे है

 तो आप को एक हजार रुपये की छूट दी जायेगी तो जब मैंने अपने एच डी एफ सी क्रेडिट कार्ड से उस रूम को बुक किया था 

 तो वहा मुझे सिर्फ 2 हजार रुपये पे करना पड़ा और एक हजार रुपये की मुझे वहा छूट मिल गई तो इस क्रेडिट कार्ड से जब हम shopping करते हैं या की पेमेंट करते हैं तो उसमे हमे काफी छूट भी मिल जाती हैं  

चलिए अब हम बात करते हैं नुकसान क्या होते हैं जिस तरह से क्रेडिट कार्ड के बहोत सारे फैयदे है उसी तरह काफी सारे नुकसान भी है 

सबसे बड़ा इसका नुकसान तो ये है की अगर आप इसका बिल पे करने में चुक जाते हैं तो यानी की आप का डीयू डेट है 2 तारीख और आप 2 तारीख में बिल पे नहीं करते हैं तो आप के ऊपर अच्छी खासी पेनाल्टी लग जाती हैं

 दुसरा बड़ा नुकसान ये है अगर आप क्रेडिट कार्ड से ATM मशीन से कैश निकालते है कैश निकालने के दिन से ही आप के ऊपर पेनाल्टी लगना शुरू हो जाता हैं

 जबतक की आप उस जो आप कैश निकला है उसे पे नही कर देते हैं तीसरा बड़ा नुकसान ये है की अगर आप का क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता हैं और कोई पर्जन इससे इंटर नेशनल ट्रांजेक्शन कर लेता है

 तो उससे आप को OTP भी नहीं मिलता है वो क्रेडिट कार्ड के नंबर शो हो रहे हैं बस ये नंबर डाल कर के और इसे पीछे जो नंबर शो होता है CB number उसको डाल कर के कोई भी डारेयक्ट पेमेंट कर सकता हैं 

इसमें आपके पास कोई OTP भी नही आता है OTP सिर्फ नेशनल ट्रांजेक्शन में आता है जो इंटर नेशनल ट्रांजेक्शन होते हैं उनमें OTP नहीं आता है तो इसलिए अगर ये खोया जाता हैं तो कोई भी आप के इस कार्ड का मिससीयूज कर सकता हैं 

इस लिए आप को खोने के फौरन ही बाद ही इसे बन्द करा देना चाहिए एक बड़ा नुकसान क्रेडिट कार्ड का ये है इससे फिजूल खर्च काफी होती है

 यानी की आप किसी चीज को नहीं भी खरीदना चाहते हैं और आप के पास क्रेडिट कार्ड है तो आप के मन में आयेगा की इस चीज को खरीद ही लेते हैं

 क्योंकि बिल का तो कोई टेन्शन लेता ही नहीं है की अभी एक महीने के बाद पे करना है तो इसलिए कोई टेन्शन नहीं होती तो इससे काफी फिजूल खर्ची भी होती हैं जो चीजें हमे नहीं भी खरीदनी होती है उसे भी हम क्रेडिट कार्ड के होने के वजाह से खरीद लेते हैं 

चलिए हम बात करते हैं की क्रेडिट कार्ड के बिल कैसे आता है और उसे हम पे कैसे करते हैं जब हम क्रेडिट कार्ड से कही पर हम कोई shopping करते हैं 

या पेमेंट करते हैं तो उसके कुछ दिन के बाद बिल जैनरेड होता है और बिल जैनरेड होने के बाद भी हमे लगभग 15 से 20 दिन का हमे time मिलता है 

उस बिल को पे करने के लिए जो की कभी कभी एक महीने का भी होता हैं यानी की हम जब अपने क्रेडिट कार्ड से कोई भी पैसा खर्च करते हैंं

 तो उसके बाद लगभग 50 दिन के बाद हमे उसका पेमेंट करना होता है जब हम खर्च करते हैं तो उसके कुछ दिन के बाद बिल जैनरेड होता है और बिल जैनरेड होने के कुछ दिन बाद हमे उसे पे करना होता है

 बिल जो है वो हमारे नेट बैकिंग मे भी शो होता है और वो फीजिकलि जो हमारे पर्मानेट आड्रेस होता है बैंक में उस आड्रेस में भेज दिया जाता हैं उसमे सारी डिटेल होती हैं

 की आप ने कितना पैसा खर्च किया है कहा कहा पर खर्च किया है साथ ही अगर आप के ऊपर पेनाल्टी लगी हुई होती है तो उस पेनाल्टी की डिटेल भी उसमे लगी होती है 

और उसमे एक डीयू डेट भी होती है की इस डेट तक आपको बिल का पेमेंट पे करना ही करना है पेमेंट करने में आप को दो ऑपसं दिया जाते हैं

 या तो जो मिनिमम आमाउंट होता है आप उसे पेमेंट कर सकते हैं या आप फुल पेमेंट कर सकते हैं यहा पर आप को मैं यही सलाह दूँगा की आप को हमेशा फुल पेमेंट करना चाहिए क्योंकि अगर आप मिनिमम आमाउंट पे करते हैं 

तो बाकि का जो आमाउंट रहा जाता हैं तो उसके ऊपर अच्छी खासी पेनाल्टी लग जाती हैं तो आप जब भी बिल का भुगतान करे तो आप को पूरा बिल पे करना चाहिए अब बात आती हैं बिल का भुगतान कैसे करते हैं 

या तो आप डारेयक्ट जाके इंटर नेशनल बैंक से इसका पेमेंट कर सकते हैं या बहोत सारे आप्लिकेशन है जैसे फोन पे आप्लिकेशन वहा पर आप अपने क्रेडिट कार्ड के नंबर डाल के बिल पे कर सकते हैं 

या आप चाहे डारेयक्ट बैंक में जाके ऑफलाईन क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते हैं तो जहा पर क्रेडिट कार्ड के बहोत सारे नुकसान है तो इसके बहोत सारे फैयदा भी है 

अगर आप इसको स्मार्डली तरीके से यूज करते हैं आप time पर इसका बिल पे करते हैं तो इसके बहोत सारे फैयदे भी है जैसे की आप को रिडिम पॉइंट मिलते हैं

 साथ ही जो online shopping बगैरा करते हैं वहा भी आप को काफी छुट मिलती है और अगर emergency में आप को पैसे की जरूरत पड़ती है 

तो क्रेडिट कार्ड आप के काफी काम आता है तो इसीलिए अगर आप का एक अच्छी जोप है या अच्छी विजनेश चल रहा हैं तो आप को क्रेडिट कार्ड ले लेना चाहिए 

सो गाईस आज के इस पोस्ट में आपने जाना की क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करते हैं और कीन लोग को दिया जाता हैं 

क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का यूज कैसे होता है और क्रेडिट कार्ड के फायेदा और नुकसान क्या है अगर आप को ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे like करिये और अपने दोस्तों को शेयर करिये  

Post a Comment

0 Comments