Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले जिनके बारे में आपको जानना चाहिए – 6 Big Decisions Of Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले 

हर साल सुप्रीम कोर्ट कुछ ऐसे बड़े फैसले सुनाता है जो इतिहास रच देते है नसीर बन जाते है और जिनसे बड़े बड़े विवादो से छुटकारा मिल जाता है सो आज मै इस पोस्ट मे आपको 2019 मे सुनाए गये सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले के बारे में बताने वाला हू जिन्होंने इतिहास रच दिया है तो चलिये शुरू करते है 

1. अयोध्या बाबरी मस्जिद राम मंदिर मामले का निपटारा 


सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले

अयोध्या मामले मे सुप्रीम फैसला सुप्रीम कोर्ट ने लम्बी सुनवाई के बाद अयोध्या मे बाबरी मस्जिद और राम जन्म भूमि मामले पर 9 नवम्बर 2019 को अहम फैसला सुनाया जिसके बाद सदियों पुराना यह मामला हमेशा के लिए सुलझ गया इस मामले में फैसला सुनाने से पहले सुप्रीम कोर्ट की 5 judges की batch ने 40 दिनों तक रेगुलर सुनवाई की थी इस मामले मे 32 याचिकाएं लगाई गई थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 3 मामले में 3 पक्ष कार बनाये थे
 
1. जिसमे पहला पक्ष रामलला विराजमान का था 
2. दूसरा निर्मोही अखाड़े का था 
3. और तीसरा पक्ष सुन्नी वक्फ बोर्ड का था 

सुप्रीम कोर्ट ने तीनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अयोध्या की विवादित 2.77 एकड़ जमीन को रामलला विराजमान को सोपने का ऑडर दिया जबकी सुन्नी वक्फ बोर्ड का अयोध्या में अलग से 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का सरकार को आदेश दिया वही सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े के दावे को खरीच कर दिया इसके बाद मामले मे सुप्रीम कोर्ट नेरिव्यू पिटीशन भी फाइल की गई 

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इनको खारिज कर दिया अयोध्या में राम जन्म भूमि विवाद लम्बे समय से धार्मिक और राजनीतिक रूप से बहोत संवेदनशील रहा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ये मामला हमेशा के लिए सॉल्व हो गया है

2. कर्नाटक के अयोग्य विधायको पर फैसला 


सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले


 कर्नाटक के अयोग्य यानि कि unqualified विधायको पर फैसला कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने कॉग्रेस और जेडीएस के 70 बाकी विधायको के स्तीफा को ठुकराते हुए उनको अयोग्य यानि की unqualified घोषित कर दिया था इसके बाद बाकी विधायको ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट खटाया था इन विधायको की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दल बदल कानून के तहत कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के फैसले को सही ठहराया था लेकिन इन विधायको को उप चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी थी श्रीमान बाला साहेब पाटिल vs स्पीकर कर्नाटक विधानसभा मामले पर फैसला सुनाते हुए बाकी विधायको को अयोग्य ठहराने और उनको राहत देते हुए चुनाव लड़ने की इजाजत देने का सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला नासीर बन गया इन विधायको के बागिर होने के चलते ही 

कर्नाटक के एचडी कुमारस्वामी की लीडरशिप वाली जेडीएस, कांग्रेस, गठबंधन की सरकार गिर गई थी इसके बाद बी. जे. पी ने सरकार बना ली थी

करेंट में बी. जे. पी. नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री है इस मामले पर तात्कालिक chief justice ranjan gogoi, justice deepak Gupta और अनिरुद्ध बोस ने फैसला सुनाया था

3. R. T. I. के दायरे मे चीफ जस्टिस का ऑफिस भी आयेगा 


सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले


सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में चीफ जस्टिस ऑफिस के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का ऑफिस आरबीआई के दायरे मे आ गया सुप्रीम कोर्ट ने कहा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का ऑफिस एक पब्लिक Authority है जो आरटीआई के तहत आयेगा हालांकि इस दौरान दफ्तर की गोपनीयता यानी privacy बरकरार रहेगी ये फैसला चीफ जस्टिस ranjan gogoi, justice संजीव खन्ना, जस्टिस 
दीपक गुप्ता, जस्टिस d y chandrachud और जस्टिस n.v. ramana की बैच ने सुनाया 

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के आर्टिकल 124 के तहत इस फैसले को लिया इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के 2010 के उस फैसले को सही ठहराया जिसमे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के ऑफिस को R. T. I. के दायरे मे आने का फैसला दिया गया था इस फैसले को सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये भी रिमार्क दिया की कानून से ऊपर जज नही है 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब आरटीआई कानून के तहत आम लोग भी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के ऑफिस की जानकारी हासिल कर सकते है 

4. मुंबई में डांस बार दोबारा से खोलने की इजाजत 


सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले


सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 मे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई मे डांस बार को लेकर के एक अहम फैसला सुनाया

इस फैसले को सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा की मुंबई में नये सुरक्षा नियमो के साथ डांस बार दोबारा से खोले जा सकते है लेकिन डांस बार में पैसों की बारिश करने की इजाजत नही होंगी अदालत ने कहा था की मुंबई के डांस बार में सीसीटीवी कैमरो की कोई जरूरत नही है क्योकि इससे लोगो की निजता यानि की Privacy का voilation होता है इस मामले में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की साल 2005 से सरकार ने एक भी डांस बार को लाइसेंस नही दिया करेंट रूल्स के आधार पर डांस बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध नही लगाया जा सकता 

5. महाराष्ट्र सरकार गठन पर फैसला 


सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले


सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकार गठन और फ्लोर टेस्ट पर बड़ा फैसला दिया था जिसके बाद स्टेट की सियासत मे बड़ा उलटफेर देखने को मिला था शिवसेना कांग्रेस और N.c.p. की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फंडरहित सरकार को फंड रहित फ्लोर टेस्ट कराने का ऑर्डर दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा मे बहुमत मिलता न देख अपने पद से स्तीफा दे दिया था इसके बाद शिवसेना ने N. C. P. और कॉग्रेस के साथ मिल कर महाराष्ट्र मे सरकार का गठन किया फिल्हाल महाराष्ट्र में शिवसेना की लीडरशिप वाली गठबंधन सरकार है जिसके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे है महाराष्ट्र मे बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए टकराओ के बाद दोनो पार्टियां अलग अलग हो गई थी इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने N.c.p. के नेता अजीत पावर के साथ मिल कर सरकार बना ली थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उनकोअपने पद से स्तीफा देना पड़ा था
 

6. अब 7 भाषाओं मे आयेगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले


सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले


सुप्रीम कोर्ट ने 2019 जुलाई मे अपने सभी फैसलो को अंग्रेजी हिन्दी के साथ साथ 7 भारतीय भाषाओं मे जारी करने का ऑर्डर दिया ये ऑर्डर तत्काली चीफ जस्टिस ranjan gogoi ने सुप्रीम कोर्ट के एडमिंस्ट्रेटिव होने के नाते जारी किया अब सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले की कॉपी अधिकारी वेबसाइट पर वर्नल कुलर जजमेंट स्टेप से download की जा सकती है इसमें दक्षिण भाषाएँ भी सामिल है इसके अलावा 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने काफी फैसले दिये है जिनसे काफी विवादो से छुटकारा मिला है 

तो उम्मीद है इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला अगर यह सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले जानकारी आपको अच्छी लगी तो अन्य दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और इससे सुप्रीम कोर्ट के 6 बड़े फैसले जुडे सवाल हमसे पूछ सकते है।

Post a Comment

0 Comments