Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आई. पी. सी 504 और 506 के बारे में

तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले हम बात करते है की आई. पी. सी. है क्या जैसे कि मैने पहले भी आप को बताया है इंडियन पेनल कोड भारत में रहने वाले लोगों के किये गए crime को define किया गया है

 और उनके लिए सजा का प्लेसमेंट प्रोविजन किया गया है आई. पी. सी.को 1860 मे ब्रिटिश काल में लागू किया गया था ये जम्मू कश्मीर और इंडियन मिलिट्री को छोड़ कर के पुरे भारत में लागू है इंडियन के साथ साथ पाकिस्तान और बग्लादेश मे भी आई. पी. सी. लागू है 

  चलिये अब हम बात करते हैं आई. पी. सी. 504 क्या कहती है अगर मानलो अगर कोई भी पर्सन किसी भी पर्सन का अनादर या अपमान करता है या उनकी इंसर्ट करता है उसको उक्साता है क्राइम करने के लिए तो उसको आई. पी. सी. की धारा 504 लगती है 

इसको आप आसान से ऐसे शब्दो मे समझिये अगर कोई एक पर्सन किसी दूसरे पर्सन की इंसर्ट करता है और उसका अपमान करता है और वो ये जानता है अगर मै इसका अपमान करू गा तो ये कोई क्राइम करे गा तो उस पहले पर्सन पर जो अपमान करता है 

 आई. पी. सी. की धारा 504 लगती है आई. पी. सी. के धारा 504 में 2 साल तक का सजा प्रोविजन किया गया है 

दूसरी है आई. पी. सी. के धारा 506 अगर कोई भी पर्सन किसी अदर पर्सन को धमकी देता है जैसे कि किसी को जान से मार देने की धमकी देना या किसी को आग से जला देने की धमकी देना या किसी की प्रोपर्टी को आग से जला के खतम कर देने की धमकी देना या किसी का रेप कर देने की धमकी देना तो जो इस तरह की धमकी होती है

 तो आपराधिक क्रिमिनल धमकी कहलाती है एसी धमकी मे आई. पी. सी. के धारा 506 लगती है धमकी के साथ साथ ही अगर कोई पर्सन किसी इज्जत दार औरत की उसके आबरू पर लांछन लगता है तो उसके ऊपर भी आई. पी. सी. के धारा 506 लगती है

 इसको आप ऐसे समझिये अगर कोई भी पर्सन किसी आदर पर्सन को किसी ऐसे क्राइम के धमकी देता है की उस क्राइम को करने पर कमसे कम 7 साल की सजा हो या फिर मौत की या उम्र कैद की सजा हो तो उस पर भी आई. पी. सी के धारा 506 लगती है

 full example कोई पर्सन किसी अदर पर्सन को जान से मारने की धमकी देता है तो किसी को जान से मारने पर उम्र कैद की सजा होती है तो इस चीज के धमकी देने पर आई. पी. सी. के धारा 506 लगेगी 

चलिए हम बात करते हैं आई. पी. सी. के धारा 506 मे कितनी सजा का कितने प्लेसमेंट प्रोविजन किया गया है आई. पी. सी. के धारा 506 मे 7 साल तक की सजा या जुर्माने या फिर सजा और जुर्माने दोनों का प्रोविजन किया गया है 

यहा पर आपको ध्यान में रखनी चाहिए की आई. पी. सी. के धारा 506 मे गवाहो यानी की आंब्रिटेंश की ज्यादा जरूरत नही होती हैं 

अगर पीढित यानी की जिसको धमकी दी गई है वो कोर्ट में साबित कर दे की उसको इस चीज की धमकी दी गई है तो आई. पी. सी. के धारा 506 फिर ये धारा 302 या 307 से भी ज्यादा खातरनाख होती हैं  

सो गाईस आज के इस पोस्ट में अपने जाना आईपीसी के धारा 504 क्या है और 506 क्या है और इनमे कितनी सजा का प्रोविजन किया गया है अगर आप को पोस्ट पसंद आया है तो इसको like करिये और फ्रेंड के साथ शेयर करिये अगर आप के मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं 

Post a Comment

0 Comments