Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मैं आज 7 legal rights के बारे मे बताबे वाला हूँ

 जिनके बारे में आप को जानना ही चाहिए ये 7 एकॉनॉमिकल् legal rights है जो कही न कही एकॉनॉमिकल् यानी की आप की आर्थिक मदत करता है तो चलिए शुरू करते हैं 


 1. लोन अप्लीकेशं स्टेट्स जानने का अधिकार अगर आप किसी बैंक मे 20 लाख या उससे कम लोन लेने का अप्लीकेशं देते हैं तो बैंक के ये जिमेदारी बनती है

 की वो 30 दिन के अंदर अंदर आप का लोन अप्लीकेशं स्टेट्स आप को बताये इसके लिए आप के तरफ से सारे जरूरी डॉक्यूमेंट बैंक मे जमा होने चाहिए 


2. लोन रिजेक्ट होने का रीजन जानने का अधिकार अगर कोई बैंक आप के अप्लीकेशं के को एक्सेप्ट नही करता है रिजेक्ट कर देता है 

तो उसको रिजन बताना होगा अगर वो रिजन नही बतता है तो आप उसे कंप्लेन कर सकते हैं और बैंक रिलेटेड सधिकारी के खिलाफ एक्सन ले सकता हैं 


3. लोन defoult गुड विहेवियर करने का अगर आप ने किसी बैंक से लोन लिया है और आप उसका Emi नही चुका पा रहे हैंं

 तो आप का अधिकार है बैंक rikabri एजेन्ट आप के साथ गुड विहेवियर करे लोन Emi ना चुका पाने पर बैंक को आप को 60 days का नोटिस देना होगा

 उस time पर आप अपना कैसे और thyraid officer के सामने पेस कर सकते है इस time pe आप को बैंक परेसान नही कर सकता है

 लेकिन अगर फिर भी बैंक का कोई emploes कर्मचारी आप को परेसान करे तो बैंक मे कॉम्लेन् कर सकते हैं बैंक को इसके बारे में जाच करनी होगी इसके अलावा आप पुलिस मे भी इसके खिलाफ F. I. R दर्ज करा सकते हैं 


4. प्रोपर्टी पर कब्जा पाने का अधिकार अगर आप ने कोई प्रोपर्टी बुक कराई है तैय समय के अंदर अंदर आप को प्रोपर्टी पर कब्जा पाने का अधिकार होता है 

अगर डीलर समय से आप को प्रोपर्टी पर कब्जा नही देता तो विल्डर को होम लोन Emi पर लगने वाले इंट्रेस्टे को पे करना पड़ता है इसके अलावा आप ने जीतने आमाउंट पेमेंट किया है 


आप अपना पुरा आमाउंट लेने का डिमांड कर सकते हैं रिफन्ड की आप के रिक्वेस्ट की 45 days के अंदर अंदर डीलर को आप के पुरे आमाउंट को वापस करना होगा 


5. अवैध ट्रांज़ैक्शं के अगेस्ट की अधिकार अगर आप के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से legal transistar होता है तो इसका नुकशान आप को नही भरना पड़े गा बल्कि इसकी भरपाई बैंक या फिर वो इंस्टीटीयूट करे गा जिसने आप का Debit card या क्रेडिट कार्ड जारी किया है


 हल्की इसके लिए आप को ये साबित करना पड़े गा जो transaction हुआ है वो आप ने नही किया है या फिर आप के सहमति के बिना किया गया है

 इसके अलावा कार्ड से किये गए फ्रॉड के नाम से F. I. R . दर्ज करा सकते है कुछ दिन पहले मेरे क्रेडिट कार्ड से एक 1399 रू का transaction हुआ था वननिस्ट के नाम से मैंने बैंक के लिए फौरन ही ईमेल किया और बैंक ने वो 1399 रू. मेरे क्रेडिट कार्ड मे रिफान्ड कर दिया 


6. अकाउंट होल्ड डेथ के बाद क्लेम का सेटलमेंट का अधिकार किसी अकाउंट होल्डर की डेथ हो जाती हैं और उसका कोई नोमनि नही होता है तो इस situation मे बैंक उसके खाते में पड़े पैसों को दवा नही सकता हैं


 बैंक ने इस situation मे मृतक के वारिश को बैंक मे पड़े रिपर्जिट और पैसों को सुपुर्द करे गा जरूरी डॉक्यूमेंट जमा होने के 50 days के अंदर अंदर बैंक को खाते से जुड़े क्लेम को सेटल करना होता है इसमें देरी होने पर मृतक का कानूनी वारिस इसका कंप्लेन कर सकता है 


7. Insurance policy को वापस करने का अधिकार अगर आप कोई L. I. P का insurance policy या फिर कोई हैल्थ insurance policy खरीदी है और आप इसको नही लेना चाहते है


 तो आप को इसको वापस करने का राइट होता है policy documents मिलने के 50 days के अंदर अंदर आप इसको कम्पनी को वापस कर सकते है 


policy वापस करने के लिए बीमा कम्पनी के तरफ से तय किये गए फॉर्म को भर कर जमा करना होता है Frilook periad 3 साल या उससे ज्यादा वाली सभी लाइफ insurance या फिर हैल्थ insurance policy पर लागू होता है 


सो गाईस आज के इस पोस्ट में आप ने जाने है 7 legal rights अगर आप को ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे like करे और अपने फ्रेंड के साथ शेयर करे और अगर आप के मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कॉमेंट मे पूछ सकते हैं  

Post a Comment

0 Comments