मेरे पास काफी सारे कॉमेंट आते हैं जिसमें ये पूछा जाता हैं
की अगर हम किसी प्रॉपर्टी पर पिछले 40,50,60, सालों से रह रहे हैं और हमारेे पास उस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री और कोई डॉक्यूमेंट नही है
और कोई अदर पर्सन आकर के उसे ओनरशिप के दावा करता है मकान मालिक होने का दावा करता है तो फिर क्या होता है
शो गाईस आज के इस पोस्ट मे हम इसी के बारे में बात करने वाले है तो चलिए शुरू करते हैं
अगर आप किसी प्रॉपर्टी पर पिछले 50,60, सालों से रह रहे हैं और कोई अदर पर्सन आकर के ओनरशिप का दावा करता है indian evidence act scetion 110 का ये प्रोविजन याद रखना चाहिए
indian evidence act scetion 110 मे ये प्रोविजन है अगर कभी ये सवाल उठता है की कोई आदमी उस प्रॉपर्टी का मालिक है या नही जो उसके कब्जे में है
तो burden off proof यानी साबित करने का भार उस आदमी पर होगा जो ये कहता है की ये प्रॉपर्टी उस आदमी का नही है इसका मतलब ये है
की अगर आप किसी प्रॉपर्टी पर इतने लम्बे समय से रह रहे है तो आप उस प्रॉपर्टी के मालिक है और अगर कोई अदर पर्सन आकर के objection करता है
तो ओनरशिप का दावा करता है तो उसी आदमी को ये प्रूफ करना पड़ेगा की आप इस प्रॉपर्टी के मालिक नही है जिसके लिए उसे वैलिड डॉक्यूमेंट पेस करने पड़ेंगे इसी तरह से पूरी दुनिया में ये प्रिस्पल चलता आ रहा है
की कब्जा किसी भी प्रॉपर्टी के ओनरशिप का प्राइम एविडेंश होता है यानी किसी प्रॉपर्टी पर आप का कब्जा है तो आप के पास सबसे बड़ा सबूत ये कब्जा होना ही है की ये प्रॉपर्टी आप की है इसीलिए कहा जाता हैं की कब्जा सच्चा दावा झूठा
शो गाईस आज के इस पोस्ट मे आप ने जाना की अगर आप किसी प्रॉपर्टी पर काफी लम्बे समय से रह रहे है
तो आप उस प्रॉपर्टी के मालिक हो जाते है कोई अदर पर्सन अगर कोई objection करता है या ओनरशिप का दावा करता है
तो उसी को ये प्रूफ करना पड़ेगा की आप इस प्रॉपर्टी के मालिक नही है अगर आप को ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे like करिये और अपने दोस्तो के साथ शेयर करिये अगर आप के मन मे कोई प्रश्न है तो नीचे कॉमेंट मे पूछ सकते है
0 Comments