मेरे पास दो प्रश्न आये है पहले प्रश्न मे पुछा गया है लिया गया एफिडेविट मे divorce वैलिड होता है और दूसरे प्रश्न मे पूछा गया है
की क्या पंचयत के द्वारा किया गया divorce वैलिड होता है सो गाईस आज के इस पोस्ट मे हम इसी के बारे में बात बात करने वाले है तो चलिए शुरू करते हैं
सबसे पहले मैं आप को divorce के रूल्स बता देता हूँ जिससे आप के दोनों प्रश्न और इस तरह के जीतने भी प्रश्न आप के मन में है
वो सब किल्यर हो जाए गे divorce को हिंदू मैरिज एक्स सेक्सन् 30 मे बताया गया है divorce दो तरह का होता है एक तो आपसी सहमति से यानी की mutual consent और दूसरा होता है
सिंगल पार्टी के द्वारा अगर कोई husband wife mutual consent से यानी की आपसी सहमति से डिवोर्स लेना चाहते हैं तो उसके लिए उसे एक mutuali अप्लीकेशं देनी होती हैं
सिविल कोर्ट में और कोर्ट उनको 6 महीने की time देती हैं सोचने समझने के लिए अगर इस 6 महीने में भी उन दोनों की राय नही बदलती है
तो कोर्ट उन्हे 6 महीने के बाद तलाक़ की डिग्री दे देती हैं दूसरा होता है सिंगल पार्टी के द्वारा divorce यानी की एक पार्टी divorce लेना चाहती हैं
लेकिन दूसरी पार्टी divorce nhi लेना नही चाहती हैं तो ऐसे कंडिशन मे सेक्सन 30 में जो ग्राउंड्स दिये गए है उनमे से कोई एक ग्राउंड्स divorce लेने वाले पार्टी के पास होना चाहिए उसके बाद उसे एक पिटिशन फाइल करनी होती है
सिविल कोर्ट मे और उसके बाद सिविल कोर्ट एक नोटिस भेजता है दूसरी पार्टी को और दूसरी पार्टी को अपनी बात रखने के लिए मौका दिया जाता हैं
उसके बाद अगर कोर्ट को लगता हैं जो ग्राउंड्स कोर्ट में पेस किया गया है वो वैलिड है तो divorce की डिग्री दे दी जाती हैं वर्ना divorce रिजेक्ट कर दिया जाता है
चलिये अब हम प्रश्न पर आते हैं पहला प्रश्न यह है डिवोर्स एफिडेविट पर divorce वैलिड है या नहीं divorce एफिडेविट पर विलकुल भी वैलिड नही है
ऐसा माना जाये गा जैसे की कोई divorce हुआ ही नही अगर कोई husband wife एफिडेविट पर divorce लेते है तो ऐसा माना जायेगा की कोई divorce हुआ ही नहीं है
इसके बाद उनमे से कोई दूसरी शादी करता है तो ये क्राइम होगा इसी तरह से कुछ गाँव मे ऐसा होता है की पंचयत husband wife के बीच divorce करा देती हैं
आप को एक रूल्स हमेशा याद रखना है की divorce सिर्फ और सिर्फ कोर्ट के डिग्री से ही हो सकता हैं इसके अलावा कोई और तरीका नही है
यह पर भी एफिडेविट के द्वारा दिया गया divorce या पंचयत के द्वारा करया गया divorce विलकुल भी वैलिड नही है ऐसा माना जायेगा की उन दिनों के बीच किसी भी तरह का divorce नही हुआ है
आई हॉप की ये प्रश्न आप को समझ में आगया होगा अगर आप को ये पोस्ट पसंद आया है तो इसको like करिये और अपने फ्रेंड के साथ शेयर करिये और अगर आप के मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कॉमेंट मे बताये
0 Comments