Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जेल में किस तरह का खाना मिलता है – Food Is Available In Jail

जेल में किस तरह का खाना मिलता है

Food Is Available In Jail आज इस पोस्ट पर में आपको बताऊंगा की जेल में कैसा खाना मिलता है और उसको बेहतर बनाने के लिए Prisoners यानि की बंदी लोग क्या क्या करते है ये जानना काफी इसलिए important है की काफ़ी सारे लोग ऐसे होते हैं कि घर के खाने मे नमक थोडा ज्यादा हो जाएं तो वो घर में कोहराम मचा देते है या फिर खाने को फेक देते है तो अगर आपको पता होगा ऐसी जगह पर कैसा खाना मिलता है तो इससे आपको खाने की कदर रहेगी तो चलिए शुरु करते है 

What Kind Of Food Is Available In Jail

Food Is Available In Jail


जेल में एक Time Breakfast और दो टाइम खाना मिलता है ब्रेकफास्ट की बात करे तो इसमें चाय मिलती है क्योंकि यह सरकारी चाय होती है इसलिए इसमें दूध ढूंढने से भी आपको नही मिलेगा 

चाय के साथ एक दिन उबले हुए चने मिलते है जो कि काफ़ी अच्छे होते है उबले हुए चने सुबह में खाना हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है और दूसरे दिन दलिया मिलती है और तीसरे दिन ब्रेड मिलते है 

अगर खाने की बात करे तो दोपहर का खाना 11:30 से 12 बजे के बीच आ जाता है चाहे कितना भी आंधी तूफान क्यों न हो 

जेल में कैदियों को दोपहर का खाना कैसा मिलता है?

Food Is Available In Jail


दोपहर का खाना रोजाना same ही होता हैं हर एक Prisoners यानि की बंदी को चार रोटी कुछ चावल दाल और कोई एक सब्जी दी जाती है सब्जी में आलू की सब्जी या फिर मूली की सब्जी होती है 

दाल जैसे कि आप समझ सकते हैं कि उसमे काफी ज्यादा पानी होता है लेकिन अगर उसको थोड़ी देर के लिए रख दिया जाए तो दाल नीचे बैठ जाती है पानी ऊपर रह जाता है तो अगर ज्यादतर पानी को निकल दिया जाए तो ये खाने के लिए काफी अच्छी हो जाती है

बाकी जो सब्जी होती है आलू की सब्जी थोडी ठीक ठाक होती है लेकिन जो मूली की सब्जी होती है वो खाने के लायक नहीं रहती है 

खाने की खुराग enough होती है इससे एक नॉर्मल आदमी का पेट आसानी से भर जाता है है 

लेकिन अगर कोई Prisoners या बंदी ऐसा होता है कि जिसका उस खाने से पेट नही भारत तो वह अलग से लिखवा सकता है कि इतने खाने में मेरा पेट नही भरता तो उसको डबल खुराग भी दे दिया जाता है 

जेल में कैदियों को शाम का खाना कैसा मिलता है?

Food Is Available In Jail


इसके बाद शाम का खाना होता है जो कि शाम में 4 से 5 बजे के बीच ही बांट दिया जाता है शाम के खाने मे चावल नही होते है सिर्फ रोटी होती है और हर एक बंदी को 6 रोटी और साथ में दाल दी जाती है शाम के खाने में भी कोई ना कोई सब्जी जरूर होती हैं 

जिसमे मूली की सब्जी या आलू की सब्जी होती है खाना क्योंकि 4 से 5 बजे के बीच ही बांट दिया जाता है तो कुछ लोग तभी खा लेते है क्योंकि उस Time पर गरम होता है और ज्यादातर लोग 8 से 9 बजे के बीच उस खाने को खाते है 

जब तक वो काफी ठंडा हो चुका होता है जेल के खाने की क्वॉलिटी काफी low होती है उस खाने को देखकर के बाहर के खाने की काफी याद आती है कि हम बाहर अच्छे खासे खाने को कैसे फेंक देते थे कैसे नखरे दिखाते थे और कैसे हम अच्छे खासे खाने की रिस्पेक्ट नही करते थे 

इस खाने को बेहतर बनाने के लिए prisoners काफी सारी चीजे करते है जैसे कि जेल में बाहर से सब्जियां allowe होती है तो जो भी मिलने के लिए आता है वो काफी सारी सब्जियां लाता है जैसे कि गाजर, मूली, खीरा और मिर्च, प्याज इस तरह की काफी सारी सब्जियां जो मिलने के लिए आता है वो देकर जाता है 

तो Prisoners क्या करते है कि सलाद अच्छे से बना लेते है और साथ ही जो सामान आता है जैसे कि मिर्च, प्याज इनकी चटनी बना लेते है जेल में कुटने के लिए पीसने के लिए कोई चीज नहीं होती है तो जो मग दिया जाता है दाल लेने के लिए चाय लेने के लिए वो स्टील का मग होता है तो उसी मग में prisoners प्याज डालकर, मिर्ची डालकर, लहसुन डालकर, उसको कूटते है 

जेल में चटनी बनाने के लिए क्या किया जाता है?

कुटने के लिए वो क्या करते है प्लास्टिक की जो बॉटल होती है उसमे पानी भरकर उसका ढक्कन बंद करके उससे कूटते है उस बॉटल से कूटने पर वो अच्छी खासी चटनी तैयार हो जाती है और फिर उसके साथ जब खाना खाया जाता है तो काफी बेहतर हो जाता है 

क्या जेल में कैदियों को दूध, दही, मट्ठा मिलता है?

Food Is Available In Jail


जेल में दूध, दही, मट्ठा भी मिलता है जो कि purchase करना पड़ता है बाहर से जब कोई मिलाई यानि की मिलने के लिए आता है तो वह जो पैसे देकर जाता है उन पैसों को कूपन में चेंज कर दिया जाता है और उस कूपन से prisoners जेल के कैंटीन से दूध ,दही, मट्ठा इस तरह की चीजे purchase कर सकते है 

तो खाने में दही का यूज करके भी उस खाने को बेहतर बनाया जाता है अगर मैं एक लाइन मे कहूं की जेल में कैसा खाना दिया जाता है तो डॉक्टर अपने मरीजों को जैसा खाना देते है बिलकुल वैसा ही खाना जेल में prisoners को दिया जाता है 

क्या जेल के खाने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है?

Food Is Available In Jail


इस खाने की खास बात यह होती है कि इसे खाने के बाद Prisoners ज्यादा बीमार नही होते है क्योंकि इस खाने मे एक तो तेल नही होता और फिर मिर्च नही होती है तो खाने में जब तेल नही होगा मिर्च नही होगा तो उससे बीमारियां कम से कम होगी

जेल में मैने ऐसे कई सारे लोग देखे है जिन्हे वहां ब्लड प्रेसर की बीमारी थी शुगर की बीमारी थी लेकिन जेल मे कुछ महीने रहने के बाद उनकी शुगर , ब्लड प्रेशर की बीमारी काफी ठीक हो गई थी जेल का यह जो खाना होता है काफी सारे Prisoners को बंदियों को यह काफी अच्छी तरीके से लग भी जाता है

इसलिए काफी सारे लोग जो जेल मे दुबले पतले आते है वो काफी मोटे ताजे होकर जेल से निकलते है 

तो जेल के खाने से मैने यही सीखा है कि खाने की कभी बेजजती या फेंकना नही चाहिए जो भी मिले जैसा भी मिले रिस्पेक्ट के साथ खाना चाहिए और जो खाना बचता है उसे कभी कूड़े में नही फेंकना चाहिए बल्कि किसी को दे देना चाहिए या जानवरों को खिला देना चाहिए।

तो दोस्तो आज की Food Is Available In Jail इस पोस्ट से आपने बहुत अच्छी जानकारी पाई है अगर आपको पसंद आई तो अपने मित्रो के साथ साझा करे।

Post a Comment

0 Comments